Press "Enter" to skip to content

अमिता चौहान थामेगी राष्ट्रवादी काँग्रेस का हाथ

नारी शक्ती फाऊंडेशन से बढेगी राष्ट्रवादी काँग्रेस की ताकत 🔶🔷🔶

अदिती तटकरे के करकमलो द्वारा किया जायेगा पार्टी में स्वागत 🔷🔶🔷

सिटी बेल लाइव्ह । पनवेल । 💠🌟💠

महिला उत्पिडन तथा महिला अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली नारी शक्ती फाऊंडेशन का नाम आज बडे फक्र के साथ लिया जाता है l इसका पुरा श्रेय अमिता चौहान को जाता हैं l मेहेज चंद सालो मे अमिताजी ने इस संघटन को आपनी अलग पेहेचान दिलाई है l
महिला सक्षमीकरण के काम को बखुबी अंजाम देनेवाली अमिता चौहान राष्ट्रवादी काँग्रेस का दामन थामने वाली है l इस महिने की 11 तारीख को आदरणीय मंत्री महोदया अदिती ताई तटकरे की मौजुदगी मे अमिता जी राष्ट्रवादी काँग्रेस मे प्रवेश करने वाली है l खबरे है की युवा नेता पार्थ पवार भी ऊस वक्त उपस्थित रेहेने वाले है l
जहाँ तक पनवेल तेहसील क्षेत्र की बात है राष्ट्रवादी काँग्रेस ने अपने गठबंधन साथी शेकाप को हमेशा अपना बडा भाई माना है l इसी वजाह से राष्ट्रवादी काँग्रेस सिमित स्तर पर सिमटी रही l लेकीन महविकास आघाडी की सरकार सत्ता में आने के बाद राष्ट्रवादी काँग्रेस के साथ कई सारे अच्छे संघटन जुड रहे हैं l नारी शक्ती फाऊंडेशन की अमिता चौहान के पक्ष प्रवेश से पार्टी को सही मायने मे नारियोंकी शक्ती मिलेगी.
हमारे संवाद दाता ने अमिता चौहान से इस मामले मे बात की,आईये देखते है क्या केहती है अमिताजी…

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mission News Theme by Compete Themes.